नई दिल्ली। अपने दिल्ली प्रवास के अगले चरण में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने संसद भवन में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी से सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर 2026 में आयोजित होने वाले अखिल विश्व गायत्री परिवार के जन्मशताब्दी महोत्सव की भव्य रूपरेखा तथा उसकी राष्ट्रव्यापी एवं वैश्विक महत्ता पर विस्तार से चर्चा हुई। यह महोत्सव केवल संगठन का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता एवं आध्यात्मिक चेतना के पुनर्जागरण का विराट पर्व होगा, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु एवं विद्वान सहभागिता करेंगे।
साथ ही समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु भावी योजनाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा युवाओं के नैतिक-सांस्कृतिक जागरण पर केंद्रित अभियानों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी को 16 सितम्बर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित होने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) विषयक विशेष कार्यक्रम हेतु आमंत्रण भी प्रदान किया गया।
टिप्पणियां (0)
कोई टिप्पणी नहीं
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं। पहली टिप्पणी करें!
अपनी टिप्पणी जोड़ें